Fri. Oct 17th, 2025

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 04 जनवरी हाल ही में हुई आयोजित फूल कॉन्टेक्ट क्योकोशी नेशनल कराते चैंपियनशिप मंदसौर में पशुपतिनाथ गेस्ट हाउस में आयोजित हुई

उक्त जनकारी देते हुए मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स ऐकेडमी के संचालक व प्रशिक्षक अभिषेक शर्मा ने बताया कि मंदसौर में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश , छत्तीसगढ़ , हिमाचलप्रदेश , मुम्बई , नागपुर , झारखंड , राजस्थान , गुजरात के साथ पुणे के खिलाड़ियों ने भाग लिया

जिसमे रतलाम जिले के मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स एकेडमी के विशाल वर्मा ने गोल्ड मैडल , दिव्य सिंह डाबी ने गोलड मैडल , शशांक बैरागी ने गोल्ड मैडल , श्रेया जलगाओंकार ने गोल्ड मैडल , प्रभजोत कौर अरोरा ने गोल्ड मैडल , साथ ही अथर्व जलगाओंकार ने सिल्वर मैडल , यश सौलंकी ने ब्रॉन्ज मैडल , सौम्य जैन ने ब्रॉन्ज़ मैडल प्राप्त किया

इन सभी की सफलता पर कोच व परिजनो ने खिलाड़ियों के लिए उज्वल भविष्य की कामना की है।

error: Content is protected !!