Sat. Dec 6th, 2025

*B B C टाइम्स इन रतलाम* रतलाम 06 अक्टूबर रतलाम जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक इससे बचने का उपाय मास्क ही है 80 फिट रोड पर पोरवाल समाज जनों को चिकित्सक डॉ एसएस गुप्ता, डॉ जीपी डबकरा व डॉ प्रगति गुप्ता ने यह सलाह देते हुए समाज जनों को मास्क पहने तथा अन्य लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलवाई ।पोरवाल सोशल ग्रुप संस्थापक संयोजक राकेश पोरवाल ने बताया कि इस अवसर पर ग्रुप संयोजक ओपी पोरवाल ,अध्यक्ष प्रतिक मजावदिया ,महिला मंडल अध्यक्ष कोमल पोरवाल, जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता युवा मंच अध्यक्ष विकास पोरवाल ,राकेश पोरवाल बालाजी धर्मेंद्र मंडवारिया डाइट प्रिंसिपल डॉ नरेंद्र गुप्ता, राकेश गुप्ता एडवोकेट, सुनील पोरवाल, अनीता गुप्ता, संजीव गुप्ता आदि समायोजन मौजूद थे ।

error: Content is protected !!