Mon. Jan 12th, 2026

BBC टाइम्स इन उज्जैन 31 जनवरी।

उज्जैन 31 जनवरी। पल्स पोलियो सिल्वर जुबली अभियान 31 जनवरी को आयोजित किया गया। पल्स पोलियो अभियान को 25 वर्ष पूरे हो चुके हैं। इसके तहत सिविल अस्पताल माधव नगर के पोलियो बूथ पर 20 से 25 वर्ष के युवाओं के सहयोग से बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खंडेलवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में रार्ष्टीय सेवा योजना के प्रो.प्रदीप लाखरे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.केसी परमार मौजूद थे। माधव नगर अस्पताल में युवाओं द्वारा चार वर्ष के बालक मेघांश लावरे को दो बूंद पोलियो की दवा पिलाई गई।

error: Content is protected !!