Sun. Dec 7th, 2025

*B B C टाइम्स इन* 21 जनवरी रतलाम अखिल भारतीय पोरवाल सोशल ग्रुप का मिलन समारोह महू नीमच राजमार्ग स्थित होटल में संपन्न हुआ इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईl

ग्रुप संस्थापक संयोजक राकेश पोरवाल ने B B C टाइम्स इन को बताया कि इस अवसर पर आयोजित चेयर रेस जूनियर वर्ग में विजेता निल गुप्ता,उपविजेता सीमा पोरवाल, सीनियर वर्ग में विजेता अमन पोरवाल,उपविजेता आदित्य पोरवाल ,महिला वर्ग में विजेता अरुणा दलाल,उपविजेता नूतन मजावदिया गुप्ता ,कपल गेम में विजेता ज्योति प्रतीक मजावदिया,उपविजेता रानू अंकित पोरवाल ,ममता रवि शंकर गुप्ता, हेमलता सुनील सेठीया रहेसभी विजेताओं को ग्रुप पदाधिकारियों ने सम्मानित किया ।इस अवसर पर डॉ जीपी डबकरा का विशेष रूप से सम्मान भी हुआ।

आईएमए सचिव डॉ एसएस गुप्ता ने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है हमें मास्क पहनना चाहिए तथा शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए नियमित व्यायाम करना चाहिए अध्यक्ष प्रतीक मजावदिया ने कहा कि ग्रुप आगामी टूर जल्द ही आयोजित करेगा। संयोजक ओपी पोरवाल ने कहा कि सभी ग्रुप सदस्य सहयोग की भावना से कार्य करें

संस्थापक संयोजक राकेश पोरवाल ने कहा कि ग्रुप सदस्यों को नियमित रूप से सेवा गतिविधियां करना चाहिए तथा समाज की प्रतिभाओं को समय-समय पर सम्मानित करना चाहिए l

इस अवसर पर ग्रुप के कोषाध्यक्ष सुधीर गुप्ता ,अखिलेश गुप्ता, सचिव राकेश पोरवाल बालाजी डाइट प्राचार्य डॉक्टर एनके गुप्ता ,सुनील पोरवाल भगत, ज्योति चौधरी, राकेश गुप्ता, पूर्णिमा फरक्या ,लता सेठिया, रवि शंकर गुप्ता ,अभय चौधरी, मनीषा गुप्ता, अंकित पोरवाल , अनीता गुप्ता प्रमिला गुप्ता , मधु गुप्ता अविनाश पोरवाल फरनाखेड़ी नीलेश पोरवाल सहित विभिन्न ग्रुप सदस्य मौजूद थे l

error: Content is protected !!