Fri. Jul 25th, 2025

BBC टाइम्स इन उज्जैन 20 जनवरी।

उज्जैन। आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल के निर्देशानुसार मंगलवार झोन क्रमांक 02 वार्ड क्रमांक 20 अन्तर्गत भार्गव मंडी क्षेत्र में नगर निगम स्वास्थ्य विभाग अमले द्वारा चालानी कार्यवाही करते हुए नोबल प्लास्टिक पाॅलिथीन बेचने पर 2000/-, कचरा एवं गंदगी करने पर गुरु कृपा किराना 500/-, सुपर गोल्ड बेकरी 500/- एकता रेस्टोरेंट 250/-, अजीर किराना  250/- गोपाल कृष्ण मिष्ठान -250/-, पुरालाल दुलीचंद – 250/-, मनोहर लाल -250/-एवं मिक्स कचरा देने पर अनमोल होटल  -250/- इसी प्रकार फ्रीगंज क्षेत्र में पाॅलिथीन मुक्त अभियान चलाया जाकर 10 किलो पाॅलिथीन जब्त करते हुए राशि रूपये 2,850 का अर्थदण्ड करते हुए  कुल राशि रूपये 7,350/- का जुर्माना किया गया। साथ ही दुकानदारों को समझाईश दी की अपनी दुकान के बाहर डस्टबिन रखे प्रतिबंधित पाॅलिथीन का उपयोग न करें। कार्यवाही के दौरान स्वास्थ्य अधिकरी श्री धिरज मैना, स्वास्थ्य निरीक्षक श्री पुरूषोत्तम दुबे, सोहन बघेल, महेश झाझोट, दरोगा श्री मुकेश सारवान एवं टीम डिवाइन के सदस्य उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!