Sun. Dec 7th, 2025

BBC टाइम्स इन उज्जैन 19 जनवरी।

उज्जैन।आज आगर रोड स्थित सुन्दर नगर के रहवासियो ने उनके आशियाने टुट जाने के भय से व उनके जीवनभर की जमापूंजी को तथाकथित भृष्ट कालोनाईजर द्वारा जालसाजी के द्वारा उन्हे विक्रय कर फरार हो जाने के आक्रोश के कारण क्षेत्रीय रहवासियो जिसमे अधिकांशत: कामकाजी महिलाए व गरीब परिवार के लोग सम्मिलित थे भृष्ट कालोनाईजर के ऊपर कठोर से कठोर कार्यवाही करने हेतू थाना प्रभारी से मांग की।
उल्लेखनीय है की सुन्दर नगर कालोनी शासकीय भुमी पर निर्माण कर विकसित की गई है जिसे भूमाफिया रमेश पिता राधाकिशन माली ने बड़ी ही चालाकी व दस्तावेजो मे फेरबदल कर बाले बाले रहवासियो को विक्रय कर दी।मामला उजागर होने के बाद से ही कालोनाई जर भूमिगत हो गया है जिसे लेकर क्षेत्रीय रहवासियो ने माननीय कलेक्टर महोदय से भी न्याय की गुहार लगाई है ।
क्या कहना है रहवासियो का
इस विषय पर रहवासी चाहते है की उन्हे उनसे उनका आशियाना न छीना जाये।एक मध्यमवर्गीय परिवार के लिये मकान खरीदना एक सपने के बराबर होता है ओर एसे मे भी कोई उसमे भी जालसाजी कर जाये तो जीवन व्यापन करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है प्रशासन को उनकी ओर भी ध्यान देना चाहिये।
इस विषय पर जब थाना प्रभारी अजित तिवारी से जानकारी ली गई तो उन्होने बताया की आरोपी कालोनाईजर के ऊपर पुर्व मे ही नगर निगम द्वारा अपराध पन्जिबद्ध कराया जा चुका है ,प्रकरण मे विवेचना जारी है जो भी आरोपी होगा उस पर विधिवत कार्यवाही की जायेगी।

error: Content is protected !!