*B B C टाइम्स इन* रतलाम 19 जनवरी वरिष्ठ समाजसेवी श्री नानकराम चाईथानी के निधन पर श्रीकालिकामाता सेवा मण्डल ट्रस्ट द्वारा मंदिर परिसर स्थित सत्संग हॉल पर एक शोकसभा का आयोजन कर भावभिनी शृद्घाजंलि दी गई।
ट्रस्ट अध्यक्ष राजाराम मोत्यानी ने समाजसेवी स्व. श्री चाईथानी के उत्र्कष्ट कार्य को याद करते हुए कहा कि मण्डल ट्रस्ट के संस्थापक, अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष जैसे कई विभिन्न पदों पर रहकर अपना कार्य मेहनत, लगन, ईमानदारी और कुशलता के साथ करने वाले हमारे मार्गदर्शक स्व. श्री चाईथानी जी की कमी हमेशा
बनी रहेगी। हम उन्ही से सब कुछ सीखे और समझे है। उन्होने हमें अपना परिवार जैसा रखते हुए सेवा कार्यो में लगाए रखा है। उनके मार्गदर्शन में सेवा मण्डल ट्रस्ट में धार्मिक , सामाजिक व निर्माण के अनेक कार्य हुए है। आगे भी हम सब उन्ही के बताए मार्ग पर चलते हुए सेवाकार्य करते रहेंगे। शांत स्वभाव के हंसमुख एवं मृदुभाषी स्व. श्री चाईथानी को हर कौई दिल से चाहता था। हमने भी उन्हे दिल में बसाया है।
इस अवसर पर उपस्थित गणपत शर्मा, पुरूषोत्तम भट्ट, सत्यनारायण कसेरा, राधावल्लभ पुरोहित, राजेन्द्र शर्मा, पुरणमल अग्रवाल, प्रध्युमन बक्षी, हरिश बिन्दल, दीपक पुरोहित, मनोज असारी, मोहनलाल भट्ट, विश्वजीत टण्डन, जितेन्द्र त्रिवेदी, राजेश जोशी, महेश शर्मा, मुकेश जोशी आदि ने दो मीनिट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की।
श्री कालिकामाता सेवा मण्डल ट्रस्ट ने वरिष्ठ समाजसेवी स्व. श्री नानकराम चाईथानी को भावभिनी शृद्घाजंलि
