BBC टाइम्स इन उज्जैन 18 जनवरी।
उज्जैन 18 जनवरी। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि शहर में 32वा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह आज सोमवार से प्रारम्भ हो चुका है। इस दौरान ‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’ थीम के अन्तर्गत आगामी 17 फरवरी तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसके लिये विभिन्न विभागों से भी समन्वय स्थापित किया जायेगा।
19 एवं 21 जनवरी को विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जायेंगे। आगामी 22 जनवरी से 25 जनवरी तक शहर के चौराहों पर आमजन के लिये सड़क सुरक्षा हेतु जन-जागरण अभियान का आयोजन किया जायेगा और सीट बेल्ट एवं हेलमेट चेकिंग अभियान चलाया जायेगा। 28 जनवरी को व्यावसायिक वाहनस्वामियों की बैठक ली जायेगी और सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित आवश्यक जानकारी और निर्देश दिये जायेंगे। 29 जनवरी को जिले के टोल प्लाजा/बसस्टेण्ड पर मुख्य चिकित्सक के सहयोग से चालकों की आंखों की जांच के लिये विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा।
30 जनवरी से एक फरवरी तक महिला बाल विकास विभाग और प्राचार्य महिला आईटीआई के सहयोग से महिलाओं के लिये कार्यालय में लायसेंस शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसके बाद 2 फरवरी को दिव्यांगजनों के लिये यात्रा में 50 प्रतिशत की छूट प्रदान करने के लिये शिविर का आयोजन किया जायेगा। 4 फरवरी को जिले में संचालित ट्रेक्टर ट्रॉली पर रेडियम लगाने की कार्यवाही की जायेगी। 5 और 6 फरवरी को स्कूल बन्द होने के बाद स्कूल के बाहर 18 वर्ष से कम आयु के छात्र-छात्राओं के वाहन चलाने के विरूद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया जायेगा।
7 से 11 फरवरी तक शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के ब्लेकस्पॉट और खतरनाक मोड़ को चिन्हित कर संकेतक लगवाये जायेंगे। 12 फरवरी से 16 फरवरी तक ट्रैफिक के साथ संयुक्त चेकिंग कर लापरवाह चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की जायेगी और 17 फरवरी को जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से अभियान का समापन किया जायेगा।
