Sun. Dec 7th, 2025

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 18 जनवरी 2021। शासकीय स्वशासी चिकित्सा महाविज्ञालय से संबंधित चिकित्सालय को अतिशीघ्र आरंभ कराया जाए। यह मांग कॉलेज के मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने विधायक चेतन्य काश्यप को ज्ञापन सौंप कर की है। श्री काश्यप ने इस संबंध में शासन को पत्र लिखकर चिकित्सालय शुरू करने के संबंध में कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष डॉ. प्रवीणसिंह बघेल, सचिव डॉ. अनिल मीणा, सहसचिव डॉ. देवेन्द्र चौहान एवं कार्यकारिणी सदस्य डॉ. शैलेन्द्र डावर ने श्री काश्यप को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि रतलाम में मेडिकल कॉलेज स्थापना की दुरदर्शितापूर्ण योजना थी। इसके क्रियान्वयन में श्री काश्यप का योगदान अपूरणीय रहा है। कॉलेज स्थापना को 3 वर्ष हो चुके है और इतना ही समय कॉलेज परिसर में बने चिकित्सालय के भवन के निर्माण एवं हस्तांतरण को हो चुका है। मेडिकल कालेज के चिकित्सक वर्तमान में जिला चिकित्सालय में रोष्टर अनुसार सेवाएं दे रहे है तथा महाविद्यालय से संबंधित चिकित्सालय के शुरू होने का इंतजार कर रहे है।
एसोसिएशन ने बताया कि पेरामेडिकल स्टॉफ तृतीय श्रेणी कर्मचारी व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नियुक्तियों के अभाव में हॉस्पिटल पूर्ण रूप से आरंभ नहीं हो सका है। इससे चिकित्सालय भवन का रख-रखाव भी नहीं हो रहा है। चिकित्सालय महाविद्यालय में एमबीबीएस की तीसरी बेच का प्रवेश हो चुका है। उचित एवं गुणवत्तापूर्ण अध्यापन कार्य के लिए महाविद्यालय से संबंधित चिकित्सालय का जल्द से जल्द चालू हो आवश्यक है।
विधायक श्री काश्यप ने एसोसिएशन के ज्ञापन पर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा को पत्र लिखकर मेडिकल कॉलेज के चिकित्सालय को जल्द से जल्द शुरू करने का आग्रह किया।

error: Content is protected !!