Sun. Dec 7th, 2025

*B B C टाइम्स इन* 17 जनवरी रतलाम- रवि शंकर दोहलिया ने बताया कि आज भारत जिस परिस्थिति से गुजर रहा है। जिसमें समाज को दिशा देने की शक्ति रखने वाला युवा स्वयं को न जाने किन परिस्थितियों से घिरा पा रहा है। वह ना तो स्वयं का उत्थान कर पा रहा है और ना ही समाज को सकारात्मक दिशा दे पा रहा है। ऐसे में सृष्टि समाज सेवा समिति और विश्वास अकादमी मिलकर यह कोशिश कर रहे हैं कि युवाओं का ध्यान इस दिशा में आकर्षित हो स्वयं को ऊर्जावान महसूस कर सकें हमारा प्रयास स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों को प्रत्येक युवा वर्ग तक पहुंचाने का भी है इसी दिशा में हम एक छोटा सा प्रयास कर रहे है।

इसी विषय पर युवाओं में नैतिकता का घटता स्तर कारण एवं निवारण विषय पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें निबंध एवं शॉर्ट वीडियो 18 जनवरी 2021 तक श्रीराम भवन हॉट रोड, विश्वास अकादमी 80 फिट रोड या 9713991971, 9009470706 पर भेज सकते हैं।

सर्वश्रेष्ठ लेखन,वीडियो में भाग लेने वाले प्रतियोगी को प्रथम, द्वितीय , तृतीय एवं 10 सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

error: Content is protected !!