Sun. Dec 7th, 2025

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 17 जनवरी । स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर-घर से गीले एवं सूखे कचरे के पृथक्कीकरण हेतु आयुक्त नगरीय प्रशासन विभाग भोपाल द्वारा विडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से लिये जा रहे फीडबेक के तहत निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया ने गत रात्री माणक चौक क्षेत्र में की जा रही सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।

माणक चौक क्षेत्र में की जा रही रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था के निरीक्षक के दौरान निगम आयुक्त श्री झारिया ने दुकानदारों को निर्देशित किया कि वे अपनी दुकानों में अनिवार्य रूप से 4 कचरा पात्र रखें व पृथक-पृथक कचरे को निगम के कचरा संग्रहण वाहन के पृथक-पृथक भागो में डालें। इसके अलावा उन्होने निर्देशित किया कि वे अपनी दुकानों के अन्दर ही व्यापार करना सुनिश्चित करें दुकानों के बाहर सामान रखकर अतिक्रमण ना करें।

निगम आयुक्त श्री झारिया ने कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे सफाई उपरान्त कचरे को एकत्रित कर निगम के कचरा संग्रहण वाहन में ही डालें। इस अवसर पर गंदगी करने वाले दुकानदारों पर स्पॉट फाईन किये जाने के निर्देश भी संबंधित को दिये। इसके अलावा निगम आयुक्त श्री झारिया ने सब्जी मण्डी, दौलतगंज, नागरवास आदि का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान उपायुक्त श्री विकास सोलंकी, स्वास्थ्य अधिकारी श्री ए.पी. सिंह, उपयंत्री सर्वश्री सत्यप्रकाश आचार्य, ब्रजेश कुशवाह, विकास मरकाम, झोन प्रभारी श्री किरण चौहान, श्री पर्वत हाड़े सहित निगम कर्मचारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!