*B B C टाइम्स इन* 17 जनवरी रतलाम के आदर्श कल्याण नगर में रहने वाले संजय कसेरा की बेटी अनुश्री कसेरा ने श्रीराम मंदिर निधि संग्रहण के लिए आई टोली को अपनी गुल्लक फोड़कर राम मंदिर निर्माण के लिए राशि दी है। गुल्लक में 1100 रुपए निकले हैं।
यह राशि अनुश्री साइकिल खरीदने के लिए जमा कर रही थी। राशि एकत्रित कर रहे अभियान के संयोजक राकेश मीणा, टोली प्रमुख किर्ती जैन, बस्ती प्रमुख पारस कसेरा , लक्ष्मण सोनी रामू सेन, नितिन राठौर मौजूद थे।
