Wed. Aug 20th, 2025

BBC टाइम्स इन उज्जैन 15 जनवरी।

उज्जैन 15 जनवरी। स्कूल शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री इंदर सिंह परमार के मुख्य आतिथ्य, माननीय उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता , विशिष्ट अतिथि सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधयक उज्जैन उत्तर श्री पारस चंद्र जैन की उपस्थिति में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान अंतर्गत निर्मित शा उ मा वी भैरवगढ़ का लोकार्पण किया गया । यह भवन एक करोड़ की लागत से बनाया गया है।

लोकार्पण अवसर पर बोलते हुए शिक्षा मंत्री ने नई शिक्षा नीति पर प्रकाश डाला एवम शिक्षा में समाज की भूमिका बढाये जाने पर जोर दिया । आपने उपस्थित सभी अतिथियों से एक एक शाला गोद लेने को कहा । इस अवसर पर श्री विवेक जोशी, श्री संजय कोरट, संयुक्त संचालक श्रीमती जयश्री पिल्लई, जिला शिक्षा अधिकारी रमा नाहटे, सहायक संचालक अभय तोमर,एडीपीसी गिरीश तिवारी, प्राचार्य तनवीर खान, प्राचार्य बी एम एस परिहार, कार्यपालन यंत्री श्री बी डी शर्मा मौजूद थे।

error: Content is protected !!