BBC टाइम्स इन उज्जैन 14 जनवरी।
उज्जैन 14 जनवरी। सम्पूर्ण देश में मकर संक्रान्ति का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। उज्जैन में भी मकर संक्रान्ति के पर्व पर ग्रामीण क्षेत्र और आसपास के जिलों से तथा बाहरी प्रदेशों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु विभिन्न घाटों पर पर्व स्नान के लिये आते हैं। घाट पर नहाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जिला सैनानी एसडीआरएफ श्री संतोष जाट के नेतृत्व में होमगार्ड और एसडीआरएफ के अधिकारी तथा लगभग 80 जवानों के द्वारा विभिन्न घाटों पर लाईफ सेविंग सामग्री और एसडीआरएफ के प्रशिक्षित तैराकों की सतत निगरानी में 14 जनवरी को रात्रि 12 बजे से लगातार शिफ्टों में ड्यूटी सम्पादित की जा रही है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो एवं अप्रिय घटना की स्थिति निर्मित न हो।
