*B B C टाइम्स इन* 13 जनवरी रतलाम।।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की रतलाम नगर महाविद्यालयीन इकाई ने आज नगर के शासकीय स्वामी विवेकानन्द वाणिज्य महाविद्यालय में स्थित स्वामी विवेकानन्द जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विवेकानन्द जी के जीवन पर नगर प्रचारक श्री विकास जी ने प्रकाश डाला। जिला महाविद्यालय प्रमुख श्री मणिभद्र जी, महाविद्यालय नगर शारिरीक प्रमुख श्री पुष्पराज जी, महाविद्यालय नगर व्यवस्था प्रमुख श्री शुभम जी, श्री गौतम जी, श्री प्रखर जी, श्री दिव्यांश जी, श्री निर्भय जी, श्री किशन जी, आदी स्वयंसेवक उपस्थित थे। नगर महाविद्यालय प्रमुख श्री चिराग जी भट्ट द्वारा सूचना प्राप्त हुई।