Sat. Sep 27th, 2025

*B B C टाइम्स इन* 08 जनवरी रतलाम: श्री नित्यानंद आश्रम के संत श्री श्री 1008 श्री नर्मदानंदजी बापजी अपनी बारह ही ज्योतिर्लिंग की 12000 किलो मीटर की पदयात्रा पूर्ण करके प्रथम बार दिनांक 5 फरवरी 2021 को रतलाम पधार रहे हैं। इस हेतु नगर में उनके स्वागत एवं शोभायात्रा की तैयारी सनातन सोशल ग्रुप द्वारा जोर शोर से प्रारंभ कर दी गयी हैं।

समाजसेवी राजेश सक्सेना ने B B C टाइम्स को बताया कि आयोजन तारतम्य में गुरुवार शाम को सनातन सोशल ग्रुप के प्रतिनिधिमंडल ने ग्रुप के अध्यक्ष श्री मुन्नालाल शर्मा के नेतृत्व मे जिलाधीश महोदय श्री गोपालचंद्र डांड से भेंट कर शोभायात्रा निकालने की अनुमति देने एवं कार्यक्रम की रूपरेखा बता कर अनोपचरिक चर्चा की।

इस अवसर पर ये थे उपस्थित

उक्त प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष के साथ सर्व श्री शैलेंद्र डागा, अनिल झालानी, बजरंग पुरोहित, मनोहर पोरवाल, प्रदीप उपाध्याय, राजीव रावत, पवन सोमानी, प्रवीण सोनी, तुषार कोठारी, रतनलाल व्यास, मनोहर पंड्या, अनिल पुरोहित, बद्रीलाल परिहार, शैलेंद्र गौड़, राजेश माहेश्वरी, राजेश सक्सेना उपस्थित थे।
उक्त जानकारी राजेश सक्सेना ने दी

error: Content is protected !!