Sat. Sep 27th, 2025

*B B C टाइम्स इन* 08 जनवरी रतलाम. सहकार भारती के डेरी प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रमुख देवेंद्र शर्मा एवं जिला अध्यक्ष सुभाष मंडवारिया की सहमति से जिला महामंत्री सुनील पोरवाल ने रतलाम नगर अध्यक्ष के पद पर कार्तिक निंदरवाल, नगर महामंत्री सूरज मीणा एवं उपाध्यक्ष चेतन दरकुनिया को मनोनीत किया है ।
पदाधिकारियों को उपस्थित सदस्यों ने बधाई दी एवं पुष्प मालाओं से उनका स्वागत किया।

error: Content is protected !!