Thu. Aug 7th, 2025

*B B C टाइम्स इन* 04 जनवरी सोमवार रतलाम हर हर महादेव सोश्यल ग्रुप की मासिक बैठक रविवार को गंगा गार्डन पर आयोजित हुई इसमे ग्रुप के सदस्यों द्वारा समय-समय पर सामाजिक व धार्मिक आयोजन किये जाते है उसी के तारतम्य में राशि जुटाकर हर हर महादेव सोश्यल ग्रुप के अध्यक्ष रितेश परिहार ने वाघेला जीव दया समिति को 11111 ग्यारह हजार एक सो गयारह रुपये की राशि भेंट की यहां राशि सीमित के प्रमुख दिनेश वाघेला एंव बाबूलाल सिसोदिया को दी गई

दिनेश वाघेला *ने B B C टाइम्स को बताया कि* जन सहयोग से प्रस्तावित नया शव वाहन जनवरी के आखरी सप्ताह में आ रहा है जो नगरवासी को निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा

इसमें प्रमुख रूप से दीपक परिहार,सत्यनारायण सोडा, आशीष,रितेश परवाल, पवन,मनीष खण्डलेवाला,कमलेश टांक, सुनील,राजेश डाबी, भूपेश,विनोद,प्रवीण,अनिल,तन्मय त्रिवेदी,गोपाल परिहार ,कुलदीप, दिनेश मकवाना अन्य समस्त सदस्यगण उपस्थित थे

error: Content is protected !!