Fri. Sep 26th, 2025

*B B C टाइम्स इन* 04 जनवरी सोमवार रतलाम। भगवती बस के संचालक और हमारे वरिष्ठ साथी श्री श्याम लाल जी टांक ने अपनी शासकीय सेवा के 42 सफल वर्ष पुर्ण किये ,सेवानिवृत्त होने पर रतलाम जिला बस एसोसिएशन ने उनको स्मृति चिह्न भेंट कर उन्हें सम्मानित कर उनका स्वागत किया एवं उनके द्वारा दिये गये स्वरूचि भोज में शामिल हुए ।

इस मौके पर अध्यक्ष सुबेन्द्र सिंह गुर्जर, उपाध्यक्षद्वय अय्यूब मेव, मनीष जैन, विकास अग्रवाल, नरेंद्र सिंह सोनगरा, सचिव रामगोपाल राठी, लक्ष्मणसिंह सिसोदिया, सचिन भाई, सुशील टांक, आमिर मुगल, ओमप्रकाश दाधिच, सदाम मेव, दिलीप तिवारी, योगेंद्र सिंह गुर्जर, जावेद मेव ,सुनील टांक, समरथ टांक, बबलु जायसवाल एवं अन्य साथी उपस्थित थे

error: Content is protected !!