*B B C टाइम्स इन* उज्जैन 02 जनवरी शनिवार अखिल भारत हिंदू महासभा और मध्य प्रदेश युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास द्वारा लगातार उज्जैन गंभीर और शिप्रा में हो रहे अवैध खनन को लेकर आंदोलन करा जा रहा है प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर उज्जैन जिला कलेक्टर महोदय ने खनन माफियाओं के ऊपर कड़ी कार्रवाई आराम की जा चुकी है जिससे खनन माफिया बौखला गए हैं इसी कारण मनीष सिंह चौहान को व्हाट्सएप पर और फेसबुक के माध्यम से जान से मारने की धमकी शिप्रा पुरा हनुमान के पास रहने वाले 3 युवक ने जान से मारने की धमकी दी गई क्योंकि तीनों युवक अवैध खनन करते हैं इसी भूमि में 2000 साल पुरानी अत्यंत प्राचीन मूर्ति और मंदिर निकला है
विशेष सूत्रों से जानकारी मिली है कि इस मंदिर में भगवान विष्णु की 250 ग्राम सोने की मूर्ति भी प्राप्त हुई है 28़।12। 2020 को हिंदू महासभा और गोरक्षा न्यास ने उज्जैन आईजी महोदय और जिला कलेक्टर महोदय को तीनों युवकों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर और मंदिर को मुक्त कराने हेतु पुरातत्व विभाग को निर्देशित करने के लिए ज्ञापन सौंपा है लेकिन खनन माफिया द्वारा अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश कार्यालय मंत्री श्री हरि माली के निवास पर जानलेवा हमला करा उनको जानकारी मिली थी कि मनीष सिंह चौहान जी माली के निवास पर पहुंचे हैं लेकिन चौहान और हरी माली थोड़ी देर पूर्व ही उनके निवास से बैठक के लिए रवाना हो चुके थे जिसका मामला पुलिस थाना में पंच हुआ है मनीष सिंह चौहान के निवास पर भी जानलेवा हमला हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री पर हमला हुआ प्रदेश के अंदर का दौर चल रहा है प्रदेश सरकार चुप क्यों है अखिल भारत हिंदू महासभा और मध्य प्रदेश युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास दिनांक 4 जनवरी 2021 सोमवार को उग्र आंदोलन करेगी जिसकी संपूर्ण जवाबदारी प्रदेश सरकार की होगी यह जानकारी आईटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष श्री रतन बैरागी महाराज ने दी