Sat. Sep 27th, 2025

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 02 जनवरी शनिवार वर्ष 2020 मायूस कड़वी यादों भरा रहा वहीं 2021के प्रथम दिवस पर परिवार सहित लोगों के बीच खुशियां गुजारते दिखाई दिए रतलाम शहर व आस-पास के दर्शनिय रमणीय स्थलों पर भक्ति आराधना कर कोरोना संक्रमण से मुक्ति की मंगल कामना की गई

श्री ओम् सिद्धी विनायक न्यास श्री गोकुल धाम ग्राम इसरधुनी स्थित श्री पंचमुखी गणेश जी के दर्शन भजन-कीर्तन कर अपने परिवार की सलामती के लिए मंगल कामना के साथ मानव सभ्यता को सहेजने की द्रष्टि से पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण संवर्धन किया गया

वहीं मंदिर के प्रमुख श्री ओमप्रकाश जी शर्मा व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती निशा शर्मा जी नववर्ष की शुभकामनाएं के साथ निर्माणाधीन मंदिर के लिए आमजनमानस से तन-मन-धन से समर्पित होकर सहयोग कर जनता-जनार्दन के सुख सुविधाओं व मनोरंजन के साधन जुटाए जा सकें

error: Content is protected !!