Sat. Sep 27th, 2025

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 02 जनवरी नववर्ष की शुरुआत प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत और मानव अधिकार अपराध नियंत्रण संगठन द्वारा सीनियर सिटीजन के साथ केक काटकर उनका मुँह मीठा करा कर और अधिकारियों का सम्मान करके नववर्ष का शुभारंभ किया गया
इस शुभ अवसर पर जिला डीएसपी भूपेंद्र सिंह राठौर,ग्रामीण एसडीओपी मानसिंह चौहान,स्टेशन रोड़ थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला,दूरदर्शन आकाशवाणी संवाददाता अदिति मिश्रा, मानव अधिकार अपराध नियंत्रण संभाग अध्यक्ष शबाना खान,नगर अध्यक्ष ताहिर नजमी का सम्मान किया गया
इस मौके पर कौर कमेटी सदस्य प्रमोद वोहरा,गणेश बैरागी, सुभाष चौहान,ताहिर नजमी,शबाना खान,सिकंदर खान,शब्बीर छाबड़ा, अजय चौहान आदि उपस्थित थे

error: Content is protected !!