Thu. Jan 22nd, 2026

*B B C टाइम्स इन* 31 दिसंबर रतलाम परिजनों के पास अंतिम संस्कार के लिए रुपये नही होने से समाजसेवी ने अपने पिता स्मृति में अंतिम संस्कार करवाया

काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव समाजसेवी गोविंद काकानी ने जानकारी देते हुए बताया कि लक्ष्मी बाई पति मंगला उम्र 75 वर्ष निवासी दौलतपुरा थाना शिवगढ़ रतलाम जिले की मृत्यु हो जाने पर जीआरपी रतलाम के प्रभारी जेंडर बाबू ने परिजन की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने से अवगत कराया| उन्होंने बताया परिजन के पास अंतिम संस्कार के लिए बिल्कुल राशि नहीं है | काकानी जी आप मदद कर दे |तत्काल शव को भक्तन की बावड़ी पहुंचाने की व्यवस्था कर अंतिम संस्कार विधि विधान से समाजसेवी कमल कटारिया द्वारा पूज्य पिताजी स्वर्गीय चंद्रप्रकाश जी कटारिया की स्मृति में प्रदत्त राशि से किया गया| समन्वय परिवार, प्रभु प्रेमी संघ, काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की|

error: Content is protected !!