*B B C टाइम्स इन* रतलाम 31 दिसंबर प्राचार्य जितेंद्र कुमार गुप्ता ने एकीकृत एक शाला एक परिसर के संबंध में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के अंतर्गत माध्यमिक विद्यालय प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की एक अहम बैठक ली उन्हें शासन की उस योजना से अवगत कराया जिसमें एक परिसर में जो भी शाला है वह बड़ी शाला के अंडर में रहेगी उनके अंतर्गत काम करेगी जिसका फायदा यह मिलेगा कि स्टाफ आपस में सभी बच्चों के लिए सहयोग कर सकता है और माध्यमिक स्टाफवह प्राथमिक इसका मिलकर बच्चों के हित में काम कर सकते हैं सहयोग कर सकता है इस सहयोग का फायदा बच्चों को मिलेगा यह शासन की योजना है परिवर्तन को स्वीकार करना चाहिए परिवर्तन जीवन का नियम है कोरोना काल में कक्षा 1 से 8 तक स्कूल बंद है फिर भी शासन की योजना अनुसार हमारा घर विद्यालययोजना अंतर्गत घर-घर जाकर शिक्षक बच्चों को पढ़ा रहे हैं काम कर रहे समस्त शिक्षकों को बधाई शुभकामना शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवगढ़ का रिजल्ट बारहवीं का अच्छा रहा है दसवीं का परीक्षा परिणाम भी बेहतर रहा उसके लिए कहीं ना कहीं माध्यमिक विद्यालय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक की बधाई के पात्र हैं जिनके बच्चे हमारे स्कूल में पढ़ते हैं उसी में से एक बच्ची सुहाना मेव उन्हें कक्षा दसवीं में 98% नंबर लाकर पूरे इलाके का नाम रोशन किया है पूरे शिवगढ़ के समस्त शिक्षकों को को बधाई शुभकामनाएं
हमारे कई शिक्षक अच्छा काम कर रहे हैं शाला को सजा रहे हैं बच्चों को पढ़ा रहे हैं और अच्छे परीक्षा परिणाम ला रहे हैंउनके इस काम से उनके साला में परीक्षा परिणाम अंडे पर चल रहा है साथ ही बच्चों की संख्या में वृद्धि हुई है निश्चित ही भविष्य में भी और सुधार की गुंजाइश है इससे भी अच्छा काम कर सकते हैं और सभी को इसके लिए प्रयास करना चाहिए परिस्थितियां कैसी भी हो कोरोना महामारी के समय भी में भी जो रास्ता है जैसा रास्ता में ले उससे हमें बच्चों के लिए काम करना चाहिए कई शिक्षक नवाचार कर रहे हैं उन्हें बधाई शुभकामना भगवान ने हमें ऐसी सेवा का मौका दिया है कि हम किसी का भविष्य बना सकते हैं और यह तो हम सभी लिए मौका है सेवा का कि हम बच्चों का भविष्य बनाते हैं कैसे बनाते हैं यह हमारे हाथ में अच्छा काम करें अच्छा प्रयास करें कि उस काम को भी गर्व हो की कि हमने किया है इस प्रकार के प्रेरणादायक विचार व्यक्त किये प्राचार्य जितेंद्र कुमार गुप्ता शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवगढ़ संकुल के प्राचार्य ने, उनके विचारों का सभी ने स्वागत किया शिक्षकों की इस बैठक में जन शिक्षक जीवन सिंह चौहान नंदकिशोर पाटीदार हाई स्कूल भामट के प्राचार्य प्रभारी रविंद्र त्रिवेदी माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक शांतिलाल पाठक जामदा मिलान, भरत कुमावत पाटडी,शिल्पाडाबीकांगसी,विनोद जोशी केलदा, रामलाल सोलंकी कन्या शिवगढ़ ,राजेश परिहार दौलतपुरा देवेंद्र वाघेला घोड़ा पल्ला, राधेश्याम टाक भामट ,प्राथमिक विद्यालय के संस्था प्रभारी महेंद्र सिंह पवार, प्रकाश भाभर, रईस खान, राजेश मोरी ,शर्मा मेंम विनोद देवड़ा प्रकाश धाकड़ उपस्थित है
