Wed. Aug 6th, 2025

*B B C टाइम्स इन* 28 दिसंबर सोमवार शहर के युवा कवियों गीतकारों ने ओपन माइक जज्बात में भावनाओं को सरल सहज ढंग से व्यक्त किया

लालस चिलिंग जोन कैफे में आयोजित कार्यक्रम में शहर और आसपास के सभी क्षेत्रों से विभिन्न कलाकारों ने कविता,गीत-संगीत,डांस,कॉमेडी की प्रस्तुति दी

कार्यक्रम में खुशी जोशी,सृष्टि जोशी, बबली गहलोत तुषार गहलोत, शशांक मीना, रोहन महावर, मनोज गंधर्व, अभिषेक वर्मा तुषार शर्मा, रवी रॉय, असीम पंड्या हीतल पवार आदि ने अपनी सुरीली आवाज से समा बांधा वही कवि दर्शन लोहार, आदित्य शर्मा, वसीम हिंदुस्तानी, गीतांश गौर आदि ने देशभक्ति, प्रेम पर अपनी रचनाएं प्रस्तुत की और डांसMP43 के बाल कलाकार हर्षित राजपुरोहित, उमा सोलंकी, अरुण मानस, संस्कार पवार, आदि ने डांस की प्रस्तुति दी

कार्यक्रम को सफल बनाने में सुशील मीनू माथुर, सुयश माथुर, आशीष माथुर, शिवम सुशील माथुर,स्वप्निल माथुर देव सिंह देवड़ा,रतलामी आर्टिस्ट,रतलाम मेरी जान,रतलामी दुनिया का योगदान रहा कार्यक्रम का संचालन विनी अग्रवाल और अपेक्षा जैन ने किया !!

error: Content is protected !!