Thu. Aug 7th, 2025

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 21 दिसंबर नामली युवक कांग्रेस के नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष मयंक जाट का हनुमान व्यायाम शाला की और से स्वागत किया गया इस मौके पर उनके साथ प्रदेश महासचिव किशन सिघाड, विधानसभा अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह लुनेरा, एन एस यु आई के ग्रामीण अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह सेजावता थे
जितेंद्र चौधरी, बाबूलाल डायमंड, ओमप्रकाश चौधरी, महेश जाट,निर्मल जाट,मिथुन जाट,हरिओम जाट राहुल जाट,विकास जाट,रामचरन सिंह,उमेश जाट एंव सभी उपस्थित थे

देवेंद्र सिंह सेजावता ने मीडिया को बताया कि रतलाम ग्रामीण मे युवा कांग्रेस के मतदाताओ का आभार व्यक्त करने के लिए रतलाम ग्रामीण के नॉगाँवकला,पल्दुना,बाजेडा, सेजावता बागंरोद, मलवासा, शिवपुर, लुनेरा, आदि गाँवों का दौर कर युवाओं का आभार व्यक्त किया तथा समस्त ग्रामीण जनों ने गाँव गाँव में पदाधिकारियों का स्वागत शाल श्री फल व तलवार भेंट कर के किया गया है

error: Content is protected !!