*B B C टाइम्स इन* 20 दिसंबर रविवार रतलाम प्रदेश समेत रतलाम जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा पूरी तरह टला नही है मास्क ओर सोशल डिस्टेसिंग के प्रति प्रशासन की सख्ती से कोरोना मरीजों की सँख्या में कमी हुई है कोरोना पॉजिटिव मरीज समाने आ रहे है। वही रविवार को 20 नए पॉजिटिव मिले है नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की सँख्या बढ़कर 3819 हो गई है कोरोना की चपेट में आकर जिले में अबतक 74 लोगों की मौत हो चुकी है
आज 20 लोगो की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
जनसंपर्क अधिकारी शकिल खान से प्राप्त जानकारी अनुसार रतलाम जावरा के हाथी खाना रतलाम की ओल्ड रेलवे कॉलोनी लोहार रोड शुभ लाभ रेजिडेंसी शास्त्री नगर सनसिटी ग्राम कुआं झागर सिलावट वास टाटानगर अपूर्व कॉलोनी कर्मचारी कॉलोनी विंध्याचल कॉलोनी राजस्व कॉलोनी चांदनी चौक तेजा नगर घेटला कॉलोनी काटजू नगर जावरा के बजाज खाना तथा ग्राम कलसिया आलोट के कुल 20 पेशेंट की रिपोर्ट पॉजिटिव