Sun. Dec 7th, 2025

*B B C टाइम्स इन* 12 दिसंबर शनिवार रतलाम प्रदेश समेत रतलाम जिले में कोरोना संक्रमण से स्थिति अब चिंताजनक हो गई है। जिले में हर रोज दर्जनो की सख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज समाने आ रहे है। वही शनिवार को 16 नए पॉजिटिव मिले है नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की सँख्या बढ़कर 3637 हो गई है कोरोना की चपेट में आकर जिले में अबतक 73 लोगों की मौत हो चुकी है

आज 16 लोगो की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

जनसंपर्क अधिकारी शकिल खान से प्राप्त जानकारी अनुसार रिपोर्ट में रतलाम के नजरबाग के 49 वर्षीय पुरुष गांधी कॉलोनी जावरा के 77 वर्षीय पुरुष जीएमसी परिसर रतलाम के 19 वर्षीय युवक विनोबानगर की 69 वर्षीय महिला गांधीनगर की 58 वर्षीय महिला सुभाष नगर के 25 वर्षीय पुरुष अंबिका नगर के 52 वर्षीय पुरुष तेजा कॉलोनी की 61 वर्षीय महिला चांदनी चौक की 55 वर्षीय महिला गोपाल नगर के 51 वर्षीय पुरुष ग्राम दंतओड़िया की 50 वर्षीय महिला रतलाम हटीराम दरवाजे के 57 वर्ष पटेल कॉलोनी जावरा के 50 वर्षीय पुरुष राजीव कॉलोनी जावरा की 65 वर्षीय महिला रतलाम रत्नपुरी की 21वर्षीय युवती एमबी नगर के 54 वर्षीय पुरुष के सैंपल पॉजिटिव है

error: Content is protected !!