Thu. Aug 7th, 2025

*B B C टाइम्स इन* 09 दिसंबर बुधवार रतलाम किराया बोर्ड की बैठक में 50 प्रतिशत किराया बढ़ाने की सहमति होने के बाद भी अभी तक लागू नही किया गया यह बात जिला बस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिला परिवहन अधिकारी को ज्ञापन देते हुए कही ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बताया कि 18 सितंबर को किराया बोर्ड की बैठक भोपाल में हुई थी उसमें सभी की सहमति से 50 प्रतिशत किराया बढ़ाने की मंजूरी हुई थी पर उसको अभी तक लागू नही किया गया है
इस अवसर ये थे उपस्थिति —अय्यूब मेव , मनीष जैन ,सुशील टांक, विजेन्द्र चोरमा, सनू भाई,सुनील टांक, भारत सिंह राठौर, दीपेन्द्र चोरमा, नबनभाई , एवं अन्य साथी थे

error: Content is protected !!