Fri. Aug 8th, 2025

BBC टाइम्स इन उज्जैन 24 नवम्बर।

उज्जैन। कलेक्टर   श्री  आशीष  सिंह के निर्देश पर उज्जैन शहर में कोरोना  स्क्वाड  द्वारा मास्क  नहीं पहनने वाले लोगों के विरुद्ध  न केवल शहर  के  सभी  थाना  क्षेत्रों  में बल्कि जिले के अन्य स्थानो पर भी बड़े पैमाने पर जेल भेजने की व चालान की कार्रवाई की जा रही है । आज उज्जैन शहर में 450 लोगो को   मास्क नहीं पहनने के कारण जेल की हवा खानी पड़ी  । यही नहीं उज्जैन शहर में 257 उल्लंघन  कर्ताओं पर  स्पॉट फाइन  लगाते हुए ₹ 25700 की राशि उनसे वसूली गई
अपर कलेक्टर श्री जितेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मास्क नहीं पहनने वालों के विरुद्धअभियान निरंतर जारी रहेगा ।उन्होंने कहा कि आज की कार्यवाही में राजस्व विभाग के कार्यपालक मजिस्ट्रेट ,विभिन्न कोरोना स्क्वाड के अधिकारीगण ,पुलिस के अधिकारी एवं नगर निगम की टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्य कर उल्लंघन करने वालो पर चालानी कार्रवाई की गई है और अस्थाई खुली। जेल में बंद किया गया है ।


error: Content is protected !!