Fri. Aug 8th, 2025

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 23समाजसेवी एवं श्री झूलेलाल मंदिर सिन्धी कॉलोनी के अध्यक्ष ज्ञानचन्द कृष्णानी की पुत्रवधू, देवेंद्र कृष्णानी की धर्मपत्नी, रविन्द्र, सुरेंद्र, विजेंद्र, जितेंद्र, मनेंद्र, महेंद्र की भाभी 44 वर्षीय धर्मनिष्ठ श्रीमती हर्षा कृष्णानी का अल्पायु में हार्ट अटैक से आकस्मिक निधन हो गया है. उनकी अंतिम यात्रा 4 राजेंद्रनगर से निकाली गई, त्रिवेणी मुक्तिधाम पर उनका अंतिम संस्कार किया गया । त्रिवेणी मुक्तिधाम पर आयोजित शोकसभा में उन्हें भारतीय सिंधु सभा जिलाध्यक्ष आनंद कृष्णानी, मुरली अवतानी, भगवान गंगवानी, पंडित मनीष शर्मा, चंद्रेश भाग्यवानी, विनोद करमचंदानी, सिन्धी सेवा समिति के राजू मलकानी, हरीश हेमनानी, कमल खत्री, दिलीप चंचलानी आदि ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

error: Content is protected !!