Thu. Aug 7th, 2025

BBC टाइम्स इन उज्जैन 22 नवम्बर।

अलकनंदा नगर में पकड़ाये सैक्स रैकेट में 4 लड़कियां और 5 लड़के…..

उज्जैन। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के कॉसमॉस मॉल के पीछे अलकनंदा नगर से सायबर सेल नानाखेड़ा पुलिस की टीम ने देह व्यापार करते 9 लड़के लड़कियों को गिरफ्त में लिया है….

अलकनंदा नगर के एक मकान में देह व्यापार चल रहा था जिसकी मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर ये कार्यवाही अंजाम तक पहुँची….पुलिस ने 2 टीमें बनाकर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की टीम के एक सदस्य को ग्रहाक बनाकर वहा भेजा गया और इस सैक्स रैकेट का पर्दाफ़ाश हुआ…गौरतलब है कि नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में पहले भी कई बार सैक्स रैकेट पकड़ाए जा चुके हैं और कई बदस्तूर जारी हैं….

error: Content is protected !!