Mon. Oct 13th, 2025

बीबीसी टाइम्स इन उज्जैन 4 अक्टूबर 2025

सिंधी रॉकस्टार पिंकी मेंदासानी देंगी गरबा नाइट मे विशेष प्रस्तुती
उज्जैन। संतराम सिन्धी कालोनी स्थित विशाल झूलेलाल प्रतिमा स्थल पर 5 अक्टूबर रविवार को प्रसिद्ध हास्य एवं चर्चित बॉलीवुड अभिनेता असरानी जी सिन्धी समाज द्वारा आयोजित 1 दिवसीय गरबा डांडिया नाइट मे सम्मिलित होंगे। फिल्म शोले मे जेलर की भुमिका निभाने वाले,और अपने प्रसिद्ध ड़ायलाग ‘हम अंग्रेजो के जमाने के जेलर है’ से विख्यात स्टारडस्ट हास्य अभिनेता और फिल्म इन्डस्ट्री मे अपना एक अलग मुकाम स्थापित करने वाले सिन्धी समाज के अभिनेता रविवार को समाज के गरबा नाइट कार्यक्रम मे अपनी प्रस्तुती देंगे।
प्रसिद्ध समाज सेवी एवं कार्यक्रम संरक्षक श्री महेश सितलानी द्वारा बताया गया की रविवार को झूलेलाल प्रतिमा स्थल पर एक दिवसीय विशेष स्पेशल गरबा डांडिया नाइट का आयोजन किया जा रहा है जिसमे फिल्म अभिनेता श्री असरानी जी व प्रसिद्ध सिन्धी गायिका पिंकी मेदासानी अपनी विशेष प्रस्तुति से मंत्र मुग्ध करेगी।

सिन्धी समाज की मातृ शक्तियो के द्वारा विशेष ग्रुप परफॉर्मेंस के साथ साथ कई आकर्षक प्रस्तुतिया भी मंच के माध्यम से दी जायेगी। पुर्ण रुप से पारिवारिक गरबा उत्सव मे मुख्य अतिथियो द्वारा बेस्ट गरबा कपल ,बेस्ट गरबा क्विन के साथ साथ बेस्ट गरबा परफोर्मर जैसे कई उपहार भी प्रदान किये जायेंगे। परिवार जनो के लिये फ़्री स्टाइल गरबा की भी विशेष रुप से तैयारी की गई है। पूरे प्रतिमा स्थल को आकर्षक स्वरुप प्रदान किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत माता जी के आरती के साथ शाम 8 बजे से होगी यह एक पारिवारिक गरबा नाइट इवेंट है जिसमे केवल परिवारजनो के साथ ही प्रवेश दिया जायेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये अधिक से अधिक परिवारजनो को इसमे सम्मिलित होने की अपील मुख्य संरक्षक महेश सितलानी एवं उनकी टीम द्वारा की गई है।

error: Content is protected !!