Thu. Oct 16th, 2025

बीबीसी टाइम्स इन उज्जैन 27 सितंबर 2025

भव्य कन्या पूजन के महाआयोजन में सम्मिलित हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव

उज्जैन । विगत चार माह के प्रयास से उज्जैन उत्तर के विधायक और कार्यक्रम के संयोजक अनिल जैन कालूहेड़ा के नेतृत्व में लोकमान्य तिलक गणेश उत्सव महा आयोजन समिति के तत्वाधान में 121 स्थान पर 25000 से अधिक कन्याओं का पूजन का ऐतिहासिक कार्यक्रम उज्जैन उत्तर के विभिन्न स्थलों पर आयोजित हुआ।
भव्य स्तर पर आयोजित कार्यक्रम मे उज्जैन उत्तर के सभी 6 मंडलों में 267 बूथों पर लगभग 5000 कार्यकर्ताओं ने प्रत्येक परिवार में जाकर बालिकाओं का पंजीयन किया था और उसी आधार पर 121 स्थानो पर लगभग 800 विशिष्ट अतिथियों के आतिथ्य मे 121 यजमानो के सौजन्य से यह कार्यक्रम सफल संपादित हो पाया । कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी दोपहर मे वीडी मार्केट में आयोजित होने वाले कन्या पूजन में सम्मिलित होकर नन्ही-नन्ही बालिकाओं के पांव पखारें । इस आयोजन मे भाजपा के विधायक, सांसद व मंत्री सहित शहर के अनेक संस्थाओं के पदाधिकारी के साथ अनेक विशिष्ट जन भी उपस्थित रहें। विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा प्रातः 10:30 बजे से ही प्रत्येक मंडल में कन्या पूजन में सम्मिलित रहे वे प्रातः से ही वार्ड क्रमांक 29 सूरज नगर, कार्तिक चौक जगदीश मंदिर, वार्ड क्रमांक 10 एवं वार्ड क्रमांक 7 के पटेल नगर वाले कार्यक्रम में सम्मिलित होकर उपस्थित बालिकाओं का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

error: Content is protected !!