बीबीसी टाइम्स इन उज्जैन 18 अगस्त 2025
उज्जैन। शहर मे जहा मुख्य मंत्री डॉ मोहन यादव उज्जैन शहर को विकास की नई उचाईयो पर ले जाने का संकल्प ठाने हुये है नई नई विकास योजनाए , इन्फ्रास्ट्रक्चर,नवीन ब्रिज की सौगात के साथ शहर को सुन्दर एवं स्मार्ट बनाने के लिये यथा उचित प्रयास कर रहे है तो वही उनकी महत्व आकांक्षाओ को यहा के स्थानीय अधिकारी ही पलिता लगा रहे है। शहर मे चारो ओर अतिक्रमण पसरा हुआ है शहर के मध्य भाग मे ही सिन्धी कालोनी मे स्थित हेमू कालानी उद्यान अतिक्रमणकारियो का मुख्य केंद्र बिन्दु बन गया है यहा नगर पालिक निगम मार्ग को फोरलेन कर डिवाईडर व स्ट्रीट लाईट के माध्यम से सुन्दरता मे चार चांद लगाते हुये यातायात को सुगम बनाने मे लगी हुई है तो वही एक ओर उद्यान व आसपास स्थायी चाट ठेले सब्जी भाजी व गुमतियो का जमावड़ा होता जा रहा है जिससे जगह को लेकर आए दिन विवाद की स्थितिया निर्मित होने लगती है दिन भर व्यस्तम रहने वाला मार्ग सकरा सा हो जाता है जानकारी के अनुसार सब्जी भाजी के ठेले वाले रिकॉर्डिंग माइक लगाकर रखते है और आवाज इतनी प्रबल होती है की आसपास वालो को कुश सुनाई तक नही पड़ता। चारो ओर निर्मित हो रहे अतिक्रमण से मुख्य मार्ग पर ही गन्दगी व मवैशीयो का भी जमावड़ा बना रहता है।
उद्यान को ही पाट दिया अतिक्रमण से
उद्यान के बाहेर मुख्य मार्ग पर ही अतिक्रमण कर्ताओ ने सब्जी भाजी के ठेले लगा रखे है जिससे मेन रोड से उद्यान दिखता ही नही जब की उद्यान मे ही सिन्धी समाज के आराध्य देव श्री झूलेलाल जी की प्रतिमा स्थापित की गई है,,नियमित उद्यान आने वालो को व यहा के रहवासियो को तक मुख्य मार्ग के बीच मे चलना पड़ता क्यू की मेन रोड तक तो अतिक्रमण कर्ताओ ने कब्जा कर रखा है। सूत्रो के अनुसार पहले सिर्फ यहा कुश ही सब्जी के ठेले लगते थे लेकीन आज इसने बड़ी मण्डी व चौपाटी का रुप ले लिया है जो की यहा के स्थानीय जिम्मेदारो को उनकी ही आँख के निचे मुह चिढ़ाने के बराबर प्रतित होता।
इनका कहना है
अवैध अतिक्रमण की जानकारी मिली है अवकाश व कार्य की व्यस्तता के चलते आजकल मे जल्द ही इसका निराकरण हो जायेगा।
योगेश गोंडाले
(अतिक्रमण गेंग प्रभारी)