बीबीसी टाइम्स इन उज्जैन 15 अगस्त 2025
उज्जैन। शुक्रवार को देश का 79 वा स्वतंत्रता दिवस सिटी प्रेस क्लब कार्यालय पर अध्यक्ष श्री शेलेन्द्र कुल्मी के नेतृत्व मे सभी पत्रकारो की उपस्थिति मे हर्षौल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम मे वरिष्ठ पत्रकार श्री सचिन गोयल एवं श्री कुलमी द्वारा ध्वजा रोहण किया गया। कांग्रेस सेवादल पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में राष्ट्रिय गीत वन्देमातरम एवं भारत माता के जयघोष के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। श्री सचिन गोयल द्वारा अपने उद्बोधन मे बताया गया की देश को आजाद हुये आज 79 वर्ष हो गए है लेकीन आज भी हम कई क्षेत्रो मे पिछड़े हुये है विशेषकर शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र मे और सुधार की आवश्यक्ता है हर एक व्यक्ति को उच्च शिक्षा एवं बेहतर स्वास्थ्य प्राप्त होगा तभी सही मायने मे वो आजादी कहलायेगी।
श्री शेलेन्द्र कुल्मी ने समाज मे व्याप्त बुराइयो को मिटाने एवं सामाजिक कुरुतियो को निडर ,निर्भिक एवं बेखौफ होकर उजागर कर उसे समाप्त कर एक आदर्श पत्रकारिता का उदाहरण प्रस्तूत करने की बात कही। शहर हित के मुद्दो,सिहस्थ महापर्व व शहर मे व्याप्त जनसमस्याओ जैसे गम्भीर विषयो पर जिम्मेदारो का ध्यान आकर्षण कर उन समस्याओ को निदान कर वास्तविक पत्रकारिता धर्म निभाने की बात कही।कार्यक्रम के अन्त मे सभी पत्रकारो द्वारा साथ मे स्वल्प आहार किया गया व स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाए प्रेषित की। इस अवसर पर सिटी प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारी, सदस्य एवं पत्रकारजन मौजूद रहे।
