Tue. Jul 29th, 2025

बीबीसी टाइम्स इन उज्जैन 13 मई 2023

उज्जैन। अभी हाल ही मे घोषित हुए कक्षा 12 वी के सीबीएससी परीक्षा परिणामो मे उज्जैन शहर के होनहार छात्र सोमिल वासवानी ने विज्ञान संकाय पीसीएम में कक्षा 12वी से अपने संकाय मे सबसे अधिक 94.6 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल मे टॉप कर अपने विद्यालय, शहर एवं परिवार का नाम रोशन किया है। सोमिल को 500 मे से 473 अंक प्राप्त हुए। उन्हे आई. पी. में 100 इंग्लिश मे 90, फिजिक्स मे 93 केमेस्ट्री मे 95, मैथ्स मे 95 अंक हासिल हुए। सोमिल के पिता ताराचंद वासवानी बिजनेस मैन है और माता जूही वासवानी गृहिणी है। सोमिल ने अपनी पढाई का पूरा श्रेय अपने स्कूल टीचर और अपनी कोचिंग (पोरवाल इंस्टीट्यूट, शिवहरे केमिस्ट्री क्लास और ब्रेनवेब मैथ्स क्लास) को दिया है। आगे जानकारी देते हुए सोमील ने बताया की वे एक इन्जीनियर बनना चाहते है और देश के उत्थान मे सहयोग देना चाहते है अभी वह अपना पूरा फोकस जेईई एंडवास मे लगा रहे है।

error: Content is protected !!