Tue. May 21st, 2024

BBCTimes in Khajuraho | 6 दिसम्बर 2022 | 5 दिसंबर शाम को खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का भव्य शुभारंभ परमपूज्य श्री श्री धीरेंद्र शास्त्री जी महाराज बागेश्वर धाम के कर कमलों द्वारा समारोह का शुभ आरम्भ संपन्न हुआ, अपने प्रवचन में श्री श्री बागेश्वर महाराज ने संस्थापक श्री राजा बुंदेला को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि आपने बुंदेलखंड के सेवा में अपना जीवन समर्पित किया है भगवान बागेश्वर की कृपा आप पर सदा बरसती रहेगी।इस भव्य समारोह में हिंदी सिनेमा के निर्देशक श्री डा चंद्रप्रकाश द्विवेदी को *भारत गौरव* से सम्मानित श्री बागेश्वर धाम महाराज ने किया, राष्ट्रीय हीरो एवम एक मात्र जिंदा शहीद कहे जाने वाले M.S. बिट्टा ने आज़ादी के अमृत महोत्सव पर जनसमूह को संबोधित किया KIFF के संस्थापक श्री राजा बुंदेला जी की आत्मीय प्रशंसा करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी, एवम बुंदेलखंड के वीरों की वीरगाथा को याद किया ।थाईलैंड में सनातन संस्कृति की सेवा में लगे भारतीय व्यवसायी श्री सुनील कोठरी को मंच से सम्मानित किया गया, सरल, हंसमुख फिल्म अभिनेता श्री चंकी पांडे जी ने अपने सम्बादों, नृत्य से जन समूह का खूब मनोरंजन किया श्री चंकी पांडे जी को बागेश्वर महाराज ने सम्मानित किया, विश्व विख्यात महामंडलेश्वर उमाकंतानंद जी महाराज ने सुबह बच्चों की कार्यशाला में आध्यात्मिक जीवन के साथ जीने की राह दिखाई, समारोह में दोनो महाविभूति ( श्री श्री बागेश्वर महाराज एवम् महामंडलेश्वर उमाकांतानंद जी महाराज) का आत्मिक मिलन देख कर लाखों का जनसमूह भावविभोर हो गया और सनातनी जयकारों के नारों से खजुराहो समारोह का प्रांगण (पाहिल वाटिका ) गूंज उठा ।

error: Content is protected !!