*B B C टाइम्स इन* रतलाम 08 नंवबर भारत के सबसे बड़े ग्रुप महाराष्ट्र और इंडिया ग्रुप के प्रेसीडेंट तन्हा जी भाऊ जाधव ओर पुणे अध्यक्ष अनिकेत जी भाऊ घुले के फर्स्ट टाइम रतलाम आने पर टाइगर ग्रुप अध्यक्ष लखन राजवानिया, टाइगर भाऊ के बुलाने पर रतलाम में कान्हा इंटरनेशनल होटल में रुके जहाँ पर उनका भव्य स्वागत किया गया
रतलाम अध्यक्ष ने B B C टाइम्स को बताया कि ये बड़े हर्ष का विषय है कि 4 महीने पहले लखन राजवानिया टाइगर भाऊ द्वारा शुरू हुए ग्रुप ओर उनके प्रेसिडेंट एंव पुणे अध्यक्ष रतलाम में आये ऊँकाला रोड बसंत कालोनी से शुरू हुए ग्रुप ने बहुत ही काम समय में इतनी बड़ी उपलब्धि पाई है की खुद प्रेसिडेंट ओर पुणे अध्यक्ष अपने 25 टाइगर संचालको के साथ BMW ओर मर्सडीज में ख़फ़ील रतलाम आया एंव बहुत जल्द ऊँकाला रोड पर होगा टाइगर ग्रुप के नाम से गार्डन जिसकी ओपनिंग के लिए खुद पूरा टाइगर का 700 से 800 गाडियो का कफीला रतलाम आएगा एंव दो मंदिर का भी कार्य स्टार्ट होगा इनका भूमि पूजन खुद तन्हा जी भाऊ जाधव, अनिकेत जी भाऊ धुले के हाथों से होगा
ग्रुप द्वारा ऊँकाला रोड सीसी फोरलेन की समस्या भी हल हो चुकी जो कि अभी रोड काम बंद पड़ा है अगर कार्य मे तेजी नही लाई उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई
इस मौके पर रतलाम टाइगर ग्रुप संचालक लखन राजवनिया ,उपसंचालक पंकज राजवानिया, यश शर्मा,मुकेश व्यास, दिलपिर्त सालूजा ,कार्तिक पाटीदार,मिनी बवाल,मनीष माली,अमन सालूजा,वीरेन्द्र वर्मा,मनोज वर्मा,सोनू ठाकुर
जितेन्द्र यादव, अभिषेक शर्मा,कार्तिक राठौड़, हार्दिक शर्मा,सन्नी सिंह,विकास सोलंकी,नीलेश जोशी, सिद्दार्थ बघेल, कपिल गेहलोत, तुषार राठौर, ईश्वर प्रजापत, सोनू सिंह,बाबा ग्रुप,व N N G ग्रुप आदि उपस्थित थे
