Tue. May 21st, 2024

संभागीय युवा उत्सव में छात्राओं ने मारी बाजी
मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में आयोजित संभाग स्तरीय युवा उत्सव 2022 का समापन समारोह दिनांक 20 /11/22 को माननीय उच्च शिक्षा मंत्री मध्यप्रदेश शासन डॉ मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागृह में संपन्न हुआ ।अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति श्रीमान कमलेश पांडे ने की। 22 विधाओं में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विक्रम परिक्षेत्र के 7 जिलों के लगभग 300 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। रतलाम जिले ने लगभग 16 विधाओं में जीत हासिल करते हुए जिले का नाम रोशन किया। शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रतलाम की कुमारी रागिनी हीर ने एकल वादन (नॉन परकुशन), कुमारी अंजली देवड़ा, पल्लवी दरकुनिया, इशिका सोलंकी,अक्षिता वोहरा,टिवंकल पावर, ने पाश्चात्य समूह गान में प्रथम, समूह नृत्य में शासकीय महाविद्यालय सैलाना प्रथम, वक्तृत्व में कुमारी रितिका जाट शासकीय कला विज्ञान महाविद्यालय रतलाम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का परचम फहराया। शासकीय कन्या महाविद्यालय की कुमारी वंशिता पंड्या एकल गायन शास्त्रीय में द्वितीय, कुमारी मीनाक्षी व्यास स्वांग में द्वितीय ,कुमारी अंजली देवड़ा एकल पाश्चात्य गायन में द्वितीय तथा वंशिता पंड्या, ऐश्वर्या भट्ट, साक्षी जोशी ,प्राची लुक्कड़, गिरिजा पाटीदार तथा प्रीति बाला पाटीदार भारतीय समूह गान में द्वितीय स्थान पर रही।चिन्हित महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर आर.के. कटारे ने छात्राओं की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि युवा उत्सव की विभिन्न विधाएं छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं ।अतः छात्राओं को युवा उत्सव के मंच का भरपूर उपयोग करना चाहिए ।इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के डॉक्टर सुरेश कटारिया ,डॉक्टर अनिल जैन ,डॉक्टर सुरेश चौहान, डॉक्टर अनामिका सारस्वत ,प्रोफेसर नीलोफर खामोशी ,डॉक्टर स्नेहा पंडित, डॉ बी .एस .बामनिया,डॉक्टर आनंद सिंदल, डॉक्टर रितिका श्रीवास्तव ,डॉ रोहित चावरे ने हर्ष व्यक्त किया। युवा उत्सव प्रभारी डॉ बी .वर्षा ने बताया कि संभाग स्तर पर प्रथम चयनित प्रतिभागी आगामी माह दिसंबर में आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव में विक्रम विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे ।छात्राओं की उपलब्धि पर संपूर्ण महाविद्यालय परिवार ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया।

error: Content is protected !!