Mon. Aug 4th, 2025

बीबीसी टाइम्स इन उज्जैन 26 जून 2022

मतगणना के पच्छात खुल्लेआम लहराए चाकू पिस्टल

उज्जैन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के अंतर्गत उज्जैन जनपद के ग्राम पाल खेड़ी में मतदान के पश्चात हिंसा की वारदात होना सामने आई है चिंतामन थाना पुलिस के अनुसार चुनाव मतगणना के बाद विजयी प्रत्याशी के द्वारा खुशी से चिल्ला चोट कर विजय का जश्न मनाया जा रहा था तभी आरोपीयो द्वारा एकमत होकर गाली गलोच की गई व मारपीट कर जान से मारने की नियत से चाकू , पिस्टल लहराते हुए जान से मारने की धमकी दी गई जिसकी शिकायत फरियादी कमल सिंह पिता राही सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम चांद मुख थाना चिंतामन उज्जैन के द्वारा दर्ज कराई गई पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर आइपीसी की विभिन्न धाराओ मे प्रकरण पन्जीबद्ध कर मामला जांच मे लिया है।

error: Content is protected !!