Fri. Jul 11th, 2025

बीबीसी टाइम्स इन उज्जैन 25 जून 2022

मधुर भजन-सिमरन सुन भक्ति मे सराबोर हुए समाजजन
उज्जैन। प्रदेश की सबसे भव्य एवं आकर्षक भगवान झूलेलाल की प्रतिमा स्थल पर याराना ग्रुप भजन मंडली बैरागढ़ (भोपाल) द्वारा आकर्षक एवं मनोहारी प्रस्तुती देकर भक्ति का एक मधुर समा सा बान्ध दिया जिसमे क्या छोटा क्या बड़ा सभी भक्तिमय माहौल मे वाहेगुरु जी का सिमरन ध्यान करने मे मशगूल हो गये।भजन मंडली के सदस्यो द्वारा कार्यक्रम की जैसे ही शुरुआत की गई मधुर संगीत एवं भजनो के द्वारा भक्तजन भाव विभोर हो उठे। भजनो मे भक्ति रस की गाथा समाजजनो को आस्था के सागर मे हिलोरे मार रही थी।इसके पहले कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान झूलेलाल जी की प्रतिमा के आगे पूजन अर्चन कर किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत तय समय से काफी देरी से हुई कार्यक्रम मे भजनो का लुत्फ लेने बड़ी संख्या मे समाजजन एवं मातृ शक्ति उपस्थित रही इस दौरान वार्ड 46 के भाजपा पार्षद प्रत्याशी कैलाश प्रजापत भी अपने समर्थको के साथ सत्संग लाभ लेने पहुचे जहा पर उन्होने मतदाताओ का आशीर्वाद भी लिया उसके थोड़ी ही देर बाद वार्ड 46 एवं वार्ड 47 के कांग्रेस के उम्मीदवार गोपाल यादव एवं सुभाष यादव भी अपने समर्थको के साथ कार्यक्रम स्थल पर धर्मलाभ लेने पहुचे एवं उन्होने भी समाज जनो का आशीर्वाद लिया। अन्त मे भोजन प्रसादी के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी महेश सितलानी,डॉक्टर मुकेश जेठ्वानी,दीपक बैलानी,राजकुमार परसवानी,नरेन्द्र कुमार सबनानी,किशन चंद भाटिया,चेतन गौस्वामी,गोपाल खियानी, राजेश आसवानी एवं कई समाजजन उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!