Mon. Aug 4th, 2025

बीबीसी टाइम्स रतलाम– श ह र में अब वर्षा ऋतु का आगमन होने वाला है किंतु निगम प्रशासन की नींद अब भी नही खुलती नही बन रही है , कलेक्टर श्री सूर्यवंशी के सख़्त चेतावनी के बाद भी निगम के लापरवाह अधिकारी और कर्मचारी सिर्फ अपनी कुर्सी तोड़ने पर लगे हुए है , बोहरा बाखल क्षेत्र में गन्दगी से लटपत नाले की यह हालत देख कर आप भी दंग रह जाएंगे पूरा नाला कचरे के दलदल में समाया हुआ है जब इस मुद्दे पर कोई कार्यवाही नहीं हुई तो रहवासियों ने कहा कि कई दिनो तक सफाई व्यवस्था पर कोई ध्यान नही दिया जाता है , सीएम हेल्प लाइन पर शिकायत करने के बाद भी सही से कोई निराकरण नहीं होता है , ओर विद्युत लाइन के तार घरों के उपर लटके हुए है नाले में गंदगी होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है किंतु कोई भी निराकरण अभी तक हो पाया है समस्या का निराकरण नहीं होने से क्षेत्र के रहवासियों ने हंगामा खड़ा कर दिया। जब हंगामा बड़ता देख मौके पर कलेक्टर से बात की तो कलेक्टर ने भी कुछ समय में निराकरण करने का आश्वासन दिया ।

error: Content is protected !!