Sat. Dec 6th, 2025

बीबीसी टाइम्स रतलाम – सिविल हॉस्पिटल रतलाम में डिलेवरी केस में भर्ती मरीज कालीबाई एवम मरीज संगीताबाई B+ (निवासी मिर्च घाटी, कुशलगढ़ बांसवाड़ा राजस्थान) को B+ रक्त की आवश्यकता होने पर सोशल मीडिया के माध्यम से मदद की गुहार लगाई गई
हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप से अनिल रावल ने रआदरणीय श्री हरिराम जी परमार रतलाम (वन विभाग ), अभिषेक जी पाटीदार बनबना, योगेश जी गरवाल गाड़ावाडिया रावटी से बात की और वे रक्तदान करने को तैयार हो गए तुरंत सिविल हॉस्पिटल ब्लड बैंक पहुंच कर रक्तदान किया गया*

मरीज के परिजनों ने सभी सहयोगी संस्थाओं और साथियों बादल जी वर्मा, दिलीप जी भंसाली, प्रवीण जी उपाध्याय अरुण जी पटेल नगरा, हर्षित जी महावर, विजय जी पाटीदार, राकेश जी पाटीदार, और रक्तदाता श्री हरिराम जी परमार, अभिषेक जी पाटीदार, योगेश जी गरवाल का धन्यवाद की और आगे किसी को मदद करने का संकल्प लिया
आप भी हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप इंडिया से जुड़कर सेवा करना चाहते है तो नीचे दिए गए नंबर पर अपना नाम, स्थान, ब्लड ग्रुप लिखकर व्हाट्सप करें
9179619671

error: Content is protected !!