Mon. Aug 4th, 2025

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 30 मार्च सम्पति के पंजीयन में पूरे प्रदेश में कही सर्वर डाउन या आगे पीछे होने से लंबी कतारें लग रही है ,जबकि निर्धारित गाइड लाइन में परिवर्तन मार्च के अंतिम दिन से होना है जबकि कई उपभोक्ता का समय पर पंजीयन सम्भव नही है अतः इस तिथि में परिवर्तन कर अप्रैल तक किया जाना चाहिए ताकि लोग इस असुविधा से बच सके

उक्त मांग प्रोपर्टी एसोसिएशन के संस्थापक व पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र गादिया ने करते हुए कहा कि शिघ्र इसमें संसोधन कर निर्देशित करे व राज्य शासन एवं राजस्व मंत्री जगदीश देवड़ा से भी मांग की है

error: Content is protected !!