Mon. Aug 4th, 2025

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 02 मार्च l रोटरी क्लब रतलाम सेन्ट्रल की कार्यसमिति द्वारा रेडक्रॉस मध्यप्रदेश की प्रबंध समिति में मनोनयन पर रोटरी के पूर्व अध्यक्ष व रेडक्रॉस के पूर्व चैयरमैन महेन्द्र गादिया का क्लब की कार्यकारिणी द्वारा स्वागत कर उन्हें बधाई दी

उक्त आशय की जानकारी पूर्व अध्यक्ष राजेश जैन ने देते हुए बताया कि कलब अध्यक्ष सुनील लुनिया सचिव, कमलेश जैन ए जी अखिलेश गुप्ता ,राजेन्द्र गादिया, हरजीत चावला, प्रो मनोहर जैन, अभय कोठारी राजेश जैन, मनीष चोरडिय़ा हरीश सुरोलिया,अमित शाह, अभय कोठारी मनीष तलेरा,श्याम विन्चुलकर ,पारस मूणत ,धर्मेन्द्र ललवानी,जीनेन्द्र जैन विजय मूणत विजय मालवी, आदि ने बधाई दी अध्यक्ष सुनिल लुनिया ने रोटरी के कार्यो की रूपरेखा प्रस्तुत की महेन्द्र गादिया ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया क्लब की और से आभार कमलेश बुपक्या ने माना

error: Content is protected !!