Wed. Jul 30th, 2025

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 10 जनवरीl स्वराज्य 75 अमृत महोत्सव के तहत 26 जनवरी से 15 अगस्त तक के कार्यक्रमो को आयोजित करने के लिए वक्ता प्रशिक्षण कार्यशाला सरस्वती शिशु मंदिर पर आयोजित की गई

कार्यशाला में राष्ट्रीय स्वयं सेवक के विभाग संघ चालक तेजराम मांगरोदा ने प्रथम चरण में प्रशिक्षण दिया, आयोजन समिति के जिला संयोजक महेन्द्र गादिया ने कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा रखी द्वितीय चरण में राष्ट्रीय स्वयं सेवक के प्रांत प्रचार प्रमुख विनय दीक्षित ने प्रशिक्षण दिया गादिया ने बताया कि इस प्रशिक्षण में कई संस्था, समाज ,विद्यालयों के प्रमुख उपस्तिथ थे सारे कार्यक्रम वर्तमान परिस्तिथ व शाशन की गाइड लाइन अनुसार तय किये जाएंगे आभार विम्पी छाबड़ा ने माना

error: Content is protected !!