Tue. Dec 9th, 2025

*B B C टाइम्स इन* रतलाम, 9 जनवरी। कोरोनावायरस का संक्रमण हर दिन डरावने आंकड़े दे रहा है। रविवार को भी 45 संक्रमित महिला पुरुष निकले हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या डेढ़ सौ के पास पहुंच गई है। संक्रमित की संख्या में रफ्तार के चलते प्रशासन हरकत में आया और लोगों को समझाइश देने के लिए कलेक्टर और एसपी सड़कों पर उतरे।

जिला महामारी नियंत्रक गौरव बोरीवाल ने B B C टाइम्स इन से चर्चा में बताया कि संक्रमित लोगों के कारण तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है। आमजन कोविड-19 का पालन नहीं कर रहे हैं नतीजतन लगातार प्रभावितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। रविवार को आई जांच रिपोर्ट में 45 महिला पुरुष पॉजिटिव आए हैं।

error: Content is protected !!