Tue. Aug 5th, 2025

जिला ब्यूरो चीफ अनिल पुरोहित हुए नियुक्त।

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 09 दिसंबर शहर में पहली बार देश का उभरता हुआ राष्ट्रीय न्यूज चैनल J TV भारत का शुभारंभ रतलाम में हुआ यह शहर के तेलियो की सड़क तेजाजी मंदिर के पास स्थित हुआ रतलाम में J TV भारत के कार्यलय का लोकार्पण जेके भारत न्यूज के वरिष्ठ पत्रकार डॉ. जॉन द्वारा फीता काटा कर किया गया जिसमें शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे तथा साथ ही रतलाम शहर वह ग्रामीण क्षेत्र से आए

Jtv भारत न्यूज नेटवर्क के संपादक गजेन्द्र माहेश्वरी द्वारा रतलाम जिला ब्यूरो चीफ के पद पर अनिल पुरोहित को नियुक्त किया गया।आभार जिला प्रवक्ता तुषार शर्मा ने माना

error: Content is protected !!