Tue. Jan 13th, 2026

अखिल भारतीय जागरूकता एवं पहुँच” कार्यक्रम

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 11 नवम्बर 2021/ 45 दिवसीय “अखिल भारतीय जागरूकता एवं पहुँच” कार्यक्रम के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सागोद रोड रतलाम, शासकीय नवीन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आनंद कॉलोनी, सन एन्ड शाइन पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में क्रमशः निबंध लेखन, वाद-विवाद एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई।पांच बालक-बालिकाओं को सम्मानित कर प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित किए गए।

प्रधान जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेश कुमार गुप्ता द्वारा 11 नवम्बर को दोपहर 2:00 बजे एडीआर सेंटर जिला न्यायालय में संपन्न हुए गरिमामय कार्यक्रम में उक्त प्रतियोगिताओं में चयनित प्रथम पांच बालक-बालिकाओं को सम्मानित कर प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित किए गए।
कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं रतलाम में पदस्थ समस्त न्यायाधीशगण, अध्यक्ष जिला अभिभाषक संघ तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी एवं संबंधित विद्यालयों के शिक्षकगण उपस्थित रहे।

प्रधान जिला न्यायाधीश श्री गुप्ता द्वारा 11 दिसम्बर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के आयोजन हेतु उपस्थित न्यायाधीशगण को मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

error: Content is protected !!